खस्ताहाल अंजुरफाटा-चिंचोटी रोड पर फिर शुरू हुई टोल वसूली, जनता में आक्रोश

भिवंडी।  भिवंडी तालुका से अहमदाबाद हाईवे को जोड़ने वाला अंजुरफाटा-चिंचोटी मार्ग मौत का ट्रैप बन चुका है! जगह-जगह गड्ढे, अधूरे कंक्रीट पैचवर्क और धीमी मरम्मत की वजह से इस मार्ग पर सफर करना किसी जंग से कम नहीं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि सड़क की मरम्मत भले ही अधूरी हो, लेकिन टोल वसूली फिर शुरू कर दी गई है!

स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों का कहना है कि हर दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं, लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, फिर भी सरकार और ठेकेदार आंख मूंदे बैठे हैं। सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा बनाए गए इस सड़क की हालत शुरू से ही खराब थी। नागरिकों ने कई बार टोल वसूली के खिलाफ आंदोलन किए, टोल नाके तोड़े, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। अब सरकार ने इस सड़क के कंक्रीटीकरण के लिए 300 करोड़ रुपये मंजूर किए थे, लेकिन सुप्रीम कंपनी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद 100 दिनों तक टोल वसूली की इजाजत दे दी गई। इस बीच, 45 करोड़ रुपये खर्च कर पैचवर्क का काम जारी है, लेकिन गति इतनी धीमी है कि सड़क दुरुस्त होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। भिवंडी से अहमदाबाद और जेएनपीटी की ओर जाने वाले भारी वाहनों की तादाद अधिक होने के कारण यह सड़क पहले ही जर्जर हो चुकी है। लेकिन अब बिना पूरी मरम्मत किए ही टोल वसूली शुरू कर दी गई है, जिससे नागरिकों में जबरदस्त गुस्सा भड़क उठा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट