
पति से नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 20, 2018
- 1098 views
, भिवंडी ।शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत भिवंडी स्थित रामेश्वर मंदिर के पास रहने वाली पति द्वारा गर्भवती महिला पर समय से खाना खाने का दबाव डालने पर महिला ने दुपट्टे को फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।मृतक महिला दो माह की गर्भवती थी।पुलिस आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में रहने वाले गुल मोहम्मद मंसूरी का विवाह आसमा के साथ हुआ था पिछले 8 महीने से भिवंडी के रामेश्वर मंदिर परिसर में गुल मोहम्मद मंसूरी(25)अपनी पत्नी आसमा (20)के साथ रहता है और भंगार का व्यवसाय करता है।सूत्रों ने बताया कि गुल मोहम्मद की पत्नी पिछले दो माह से गर्भवती थी जिसके कारण उसका पति हमेशा उसे अपने ऊपर ध्यान देने तथा समय पर खाना खाने का दबाव बनाता था।मंगलवार को पति-पत्नी में खाने को लेकर रात नौ बजे मामूली झगड़ा हुआ जिसके बाद दोनों ने एक साथ खाना खाया।इसके बाद गुल मोहम्मद किसी काम से घर से बाहर चला गया जिसके बाद उसकी पत्नी ने अपने दुपट्टे को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।घर आने के बाद फांसी पर लटकी अपनी पत्नी को देख गुल मोहम्मद ने तत्काल इसकी सूचना भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन को दी।सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए आईजीएम उप जिला अस्पताल में भेज दिया है ।उक्त घटना को पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर इसकी विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर