ठाणे-भिवंडी मेट्रो गर्डर कार्य के चलते दो दिनों तक यातायात और रेलवे सेवा रहेगी बंद

भिवंडी ।  ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो परियोजना के तहत ठाणे से भिवंडी के बीच पहले चरण का कार्य तेज़ी से पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में अंजूरफाटा स्थित वसई-दिवा रेलवे मार्ग पर पुल के ऊपर मेट्रो लाइन के गर्डर स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के कारण 1 और 2 अप्रैल को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ठाणे-भिवंडी मार्ग पर अंजूरफाटा के आगे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।

इस अवधि में केवल सड़क यातायात ही नहीं, बल्कि वसई-दिवा रेलवे मार्ग पर भी रेल यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। ऐसे में यात्रियों को पहले से ही अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है। नारपोली यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश पाटील ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान यात्रियों और वाहनों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।


वैकल्पिक मार्ग इस प्रकार रहेंगे:

➡ अहमदाबाद हाईवे की ओर जाने वाले वाहन

मानकोली-अंजूरफाटा-खारबाव मार्ग से होते हुए घोड़बंदर रोड का उपयोग करें।

➡ नवी मुंबई से गुजरात जाने वाले वाहन

गैमन जंक्शन (कलवा) से प्रवेश बंद रहेगा। ऐसे में इन वाहनों को खारेगांव टोल नाका से होते हुए घोड़बंदर रोड मार्ग से गुजरना होगा।

➡ माजीवाड़ा-मानकोली मार्ग से गुजरात जाने वाले वाहन

माजीवाड़ा वाई-जंक्शन पर प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। इन वाहनों के लिए घोड़बंदर रोड से यात्रा करने का सुझाव दिया गया है।

➡ गुजरात से अंजूरफाटा की ओर आने वाले वाहन

चिंचोटी नाका पर प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में इन वाहनों को चिंचोटी नाका-गायमुख-फाउंटेन होटल मार्ग से होते हुए घोड़बंदर रोड और माजीवाड़ा जंक्शन से आगे बढ़ने की अनुमति दी गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट