
भिवंडी महानगरपालिका का घनकचरा प्रकल्प (डीपीआर) मंजूर।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 20, 2018
- 564 views
भिवंडी ।भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका का घनकचरा प्रकल्प अहवाल (डीपीआर) तैयार करने के लिए महाराष्ट्र शासन द्वारा आय. सी. यु. सी. कन्सल्टंट प्राइवेट लिमिटेड संस्था की नियुक्ति की गई है।इस संस्था द्वारा घनकचरा प्रकल्प अहवाल (डीपीआर) तैयार किया गया अहवाल प्रकल्प तांत्रिक मान्यता के लिए महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के पास भेजा गया था। तांत्रिक निकषानुसार महाराष्ट्र जीवन महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया तांत्रिक अहवालानुसार अनुमानित खर्च रु. 34,74,43,684.31 (चवतीस करोड चवहत्तर लाख तैतालीस हजार छह सौ चवरासी) तांत्रिक अनुमानित पत्र के प्रकल्प अहवाल को मान्यता मिली है।इस बाबत शुक्रवार दिनांक 7 दिसंबर को हुई राज्यस्तरीय तांत्रिक समिति के सामने प्रकल्प अहवाल मान्य हुआ।मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चधिकार समिति के सामने प्रशासकीय व आर्थिक मान्यता प्राप्त हुई है।उक्त बैठक शनिवार दिनांक 15 दिसंबर को मंत्रालय स्थित आयोजित की गई थी।
घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प (डीपीआर )पूरा होने के बाद दैनंदिन देखभाल सहित पुराने कचरे के बायोमाइनिंग हेतु यह परिणाम 1,39,910 घनमीटर विचार कर लिया गया था इस काम के लिए रुपये 6,21,82,170 खर्च करने की मान्यता प्राप्त हुई।उक्त प्रकल्प अहवाल दर्ज करने के अनुसार घरोघर का कचरा संकलित करने के लिए 50 घंटागाडी खरीदी करने की मान्यता प्राप्त हुई है। परंतु उक्त प्रकल्प अहवाल में दस टन प्रति क्षमता के तीन बायोगॅस प्लांट, कंपोस्ट प्लांट,प्लास्टिक बेलिंग मशीन व बॅक हो लोडर, मशीन आदि साधनसामग्री खरीदी कर इसके द्वारा कचरे का शास्त्रोक्त प्रक्रिया करणे की आशा है। इस काम में बायोगॅसद्वारा बिजली निर्मित कर विद्युत खर्चा की बचत करने की संभावना है। . उपरोक्त दर्ज साधन द्वारा गीला व सूखा कचरे का शास्त्रोक्त पद्धति से विल्हेवाट लगाने के बाद जमा रहने वाले टिकाऊ साहित्य, प्रक्रिया न होने वाले पदार्थों की विल्हेवाट शास्त्रोक्त पद्धति से ने लगाने के काम में शास्त्रोक्त पद्धति से भराव करने नियोजित किया गया है।उक्त जानकारी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने दी है।
रिपोर्टर