भिवंडी में प्लास्टिक कचरे का अंबार‌ स्वच्छता अभियान को लगा झटका

भिवंडी।  भिवंडी में प्लास्टिक मुक्त अभियान को जोरदार झटका लगा है। नगरपालिका प्रशासन द्वारा बार-बार कार्रवाई के बावजूद दुकानदार और व्यापारी धड़ल्ले से प्लास्टिक बैग का उपयोग कर रहे हैं। स्थिति यह हो गई है कि रोज सुबह बाजारपेठ, तीनबत्ती रोड और अन्य व्यस्त इलाकों में प्लास्टिक कचरे का ढेर दिखाई देता है। रमजान ईद की खरीदारी के बाद हालात और भी खराब हो गए हैं। मुख्य सड़कों पर प्लास्टिक कचरे का अंबार लग गया, जिसे साफ करने के लिए पालिका प्रशासन को JCB मशीन का सहारा लेना पड़ा। प्रशासन ने कई बार जनजागृति अभियान चलाकर प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने की कोशिश की, लेकिन लोगों की लापरवाही के चलते शहर में गंदगी बढ़ती जा रही है।

शहर के शांतीनगर, गैबीनगर, तीनबत्ती, दरगाह रोड और बाजारपेठ क्षेत्र में दुकानदार, फेरीवाले और हाथगाड़ी विक्रेता खुलेआम प्लास्टिक बैग का उपयोग कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा समस्या निजामपुरा रोड, मंगल बाजार रोड और तीनबत्ती चौक पर देखी जा रही है, जहां हर सुबह प्लास्टिक का कचरा जमा मिलता है। रात के समय अज्ञात लोग इस प्लास्टिक कचरे को जला देते हैं, जिससे जहरीला धुआं उठता है और प्रदूषण बढ़ता है। शहरवासी लगातार नगरपालिका से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि प्लास्टिक कचरे पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। नागरिकों ने महापालिका प्रशासन से अपील की है कि सख्त जुर्माना और कार्रवाई के जरिए इस समस्या का समाधान निकाला जाए। साथ ही, प्लास्टिक कचरा फेंकने वालों पर नजर रखने और कड़ी सजा देने की मांग भी उठ रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट