
व्यवसायी को धमकी देकर जबरन वसूली का प्रयास, मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 03, 2025
- 205 views
भिवंडी। पेपर व्यवसाय से जुड़े एक व्यापारी को धमकी देकर जबरन वसूली करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित व्यवसायी हसमुख जग्सी विसरिया निवासी ठाणे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि गुंदवली गांव निवासी शाम पाटील ने उसे धमकाते हुए जबरन वसूली करने की कोशिश की। घटना 2 अप्रैल को दोपहर 2 बजे घटी जब वह गोडाउन में मौजूद था। पाटिल ने धमकू देते हुए कहा कि पिछले तीन महीने से उसका पैसा बंद रखा है पिछले तीन महीने का पैसा नहीं देगा तो तुम्हारी सभी कंपनियां बंद करवा दूगा यही नहीं मजदूरों को कंपनी में जलाकर मार दूंगा। इस दरम्यान पालिका गालिया देने लगा। जब व्यवसायी ने विरोध किया, तो पाटिल ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का देकर गिरा दिया.पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2), 308(5) और 333 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्टर