स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत साफ सफाई व स्वच्छता का किया गया आयोजित

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

भभूआं/कैमूर - जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष डी.जी.सी, जिला प्रशासन कैमूर के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जिले के कन्या मध्य विद्यालय भभुआ में स्वच्छता जागरूकता रैली, शपथ ग्रहण, पूरब पोखरा छठ घाट का साफ सफाई व स्वच्छता आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्वच्छता जागरूकता रैली में स्वच्छता ही जीवन है,जल है तो कल है, जल ही जीवन है, आदि स्लोगन के माध्यम से आसपास के लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान छठ घाट का साफ सफाई आदि करके स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य शोभनाथ सिंह, जिला परियोजना अधिकारी मोहन कुमार सिंह, पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार शिक्षक अजय कुमार, देवेंद्र कुमार सिंह, विनय कुमार उपाध्याय, अनुपम कुमारी व छात्राएं आदि उपस्थित रही।जिला परियोजना अधिकारी मोहन कुमार सिंह ने बताया की स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और साफ़-सफ़ाई के महत्व को समझाने के लिए आयोजित करके लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रेरित किया जा रहा है। घर, स्कूल और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी हैं। आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना हैं। जिला प्रशासन, कैमूर द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे एक स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर समाज का निर्माण हो सके।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट