वंचित समुदाय तक शिक्षा की गंगा पहुंचाना अत्यंत आवश्यक – अनमोल सागर, आयुक्त

भिवंडी।  भिवंडी-निजामपूर शहर महानगरपालिका के प्रशासक तथा आयुक्त अनमोल सागर ने आज चाविंद्रा स्थित घनकचरा प्रक्रिया केंद्र के समीप डोंगरीपाड़ा क्षेत्र में कचरा वेचक समुदाय के बच्चों के लिए नवजीवन लोकविकास संस्था द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न शैक्षणिक उपक्रमों का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने कचरा वेचक बच्चों के लिए दो वयोगटों में आयोजित मूलभूत शिक्षण वर्ग, वाचनालय तथा बच्चों द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों का अवलोकन किया और संस्था के कार्य की सराहना की। अनौपचारिक बातचीत में आयुक्त अनमोल सागर ने कहा कि कचरा वेचक जैसे वंचित समुदायों तक शिक्षा की गंगा पहुंचाना बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इन बच्चों की महानगरपालिका शालाओं में नामांकन किया गया है और ऐसे समाजोपयोगी उपक्रमों को महानगरपालिका की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर महानगरपालिका के उपायुक्त (शिक्षा) बालकृष्ण क्षीरसागर, सहायक आयुक्त (शिक्षा) डॉ. अनुराधा बाबर, प्रशासन अधिकारी नितीन पाटिल, संस्था की शिक्षणाधिकारी सौ. पूजा ठोकले, समन्वयक उषा वाघमोडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट