
भिवंडी बस स्टैंड की समस्याओं को लेकर शिवसेना ने आगार प्रमुख को सौंपा निवेदन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 11, 2025
- 150 views
भिवंडी। शिवसेना भिवंडी शहर शाखा की ओर से शिवसेना पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे जी आदेशानुसार, भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख साईनाथ तारे के मार्गदर्शन में, भिवंडी जिला प्रमुख मनोज गगे जी के नेतृत्व में आज शुक्रवार को भिवंडी बस स्टैंड पर आगार प्रमुख इरफान पटेल को एक निवेदन सौंपा गया। इस निवेदन के माध्यम से बस स्टैंड पर यात्रियों को हो रही विविध समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया और जल्द से जल्द समाधान की मांग की गई। साथ ही बस स्टैंड के संपूर्ण सुधार को लेकर विस्तृत चर्चा भी की गई। इस अवसर पर महिला जिला संघटिका वैशाली ताई मेस्त्री, जिला सचिव राजेंद्र पुण्यार्थी, सचिव नितेश दांडेकर, समन्वयक रमेश नाईक, विनायक पिंपले, सुभाष चालके, विभाग प्रमुख ललित राऊत, मयूर कदम, शांताराम जाधव, विजय गायकवाड, विजय कुंभार, शाखा प्रमुख अमोल अहीरे, लक्ष्मण हुंबारकर, सुयोग घैसास, दीपक वाघ, रोहित गुरव, मलंग मुल्ला,रेकांत बागल, मनीष गिरी सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।
रिपोर्टर