
जनता के हक पर डाका ! जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए लग रही 'घूस की लाइन'! MLA ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 11, 2025
- 229 views
भिवंडी। जनता की ज़िंदगी के सबसे बुनियादी अधिकार — जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र — अब बिना घूस के मिलना मुश्किल हो गया है। भिवंडी (पूर्व) के विधायक रईस शेख ने मनपा के जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रेशन कार्यालय पर दौरा करते हुए चौंकाने वाली गड़बड़ियों का खुलासा किया है। लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए विधायक ने पाया कि कर्मचारी अपनी सीट पर ही मौजूद नहीं रहते, जनता से बदसलूकी करते हैं और काम के लिए खुलेआम रिश्वत मांगते हैं। MLA रईस शेख ने इसे "व्यवस्था की शर्मनाक विफलता" करार दिया। अनिल गिरी नामक कर्मचारी जो पिछले 7-8 वर्षों से एक ही विभाग में काम कर रहा है। इसकी गतिविधियां संदिग्ध है। जो 100 दिवसीय कार्ययोजना की पूरी तरह से धज्जियां उड़ा रहा है। विधायक ने मौके पर उपस्थित विभाग प्रमुख एम ओएस संदिप गाडेकर और उपायुक्त रोहिदास दोरकुलकर से जवाब तलब किया और क्लर्क अनिल गिरी, व निबंधक आरती दीक्षित तथा उप निबंधक चिवाने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकार से स्वतंत्र जांच की भी अपील की है। विधायक की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्टर