भिवंडी कांग्रेस में ‘चेहरे’ की जंग !

अध्यक्ष पद को लेकर घमासान तेज, सियासी गलियारों में हलचल

भिवंडी।  कांग्रेस के प्रदेश पर्यवेक्षक जिया पटेल की भिवंडी में दस्तक के साथ ही भिवंडी कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर ज़बरदस्त घमासान शुरू हो गया है। पुराने नेताओं की कुर्सी के आसपास मंडराते नए चेहरों के साए ने शहर की राजनीति में हलचल मचा दी है। सियासी गलियों में चर्चाओं का दौर तेज़ है कि क्या भिवंडी कांग्रेस को मिलेगा नया नेतृत्व ?

शहर में कांग्रेस की विशेष बैठक बुलाई गई जिसमें स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में शिरकत की। बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी रणनीति पर चर्चा के दौरान माहौल गर्माता नज़र आया। सूत्रों की मानें तो कुछ पुराने वरिष्ठ नेता, जो अब तक अध्यक्ष पद पर काबिज़ थे या उस पर दावा रखते आए हैं, वे अब संभावित बदलाव से असहज हैं। वहीं, युवाओं और नए चेहरों को आगे लाने की मांग तेज होती दिख रही है। कांग्रेस नेतृत्व अब स्थानीय स्तर पर भी नए चेहरों को लाकर संगठन को नई ऊर्जा देने की तैयारी में है। इसी कड़ी में भिवंडी में भी बदलाव की हवा महसूस की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश नेतृत्व भिवंडी संगठन में "जोश के साथ होश" की नीति पर काम करना चाहता है। विश्लेषकों का मानना है कि यह घमासान केवल एक पद के लिए नहीं, बल्कि आगामी चुनावी समीकरणों को साधने की दिशा में एक बड़ी रणनीति का हिस्सा हो सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट