
ठाणे जिले में ओलावृष्टि और तूफान से प्रभावित किसानों को सरकार मुआवजा दें – दयानंद चोरघे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 12, 2025
- 185 views
भिवंडी। ठाणे जिले में 4 अप्रैल को हुई तेज बारिश और तूफान से भाजीपाला, फल उत्पादन और ईंट भट्टा उद्योग को भारी नुकसान हुआ है। कई किसानों के घर भी इस प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस पृष्ठभूमि में ठाणे जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष दयानंद चोरघे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे और ठाणे जिलाधिकारी अशोक शिनगारे को ज्ञापन सौंपते हुए प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। अपने ज्ञापन में चोरघे ने कहा है कि किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं और ईंट भट्टा व्यवसाय भी संकट में आ गया है। पहले से ही कर्जमाफी की आस लगाए बैठे किसानों को अब प्राकृतिक आपदा का दोहरा झटका लगा है, जिससे वे आर्थिक संकट में फंस गए हैं। उन्होंने मांग की है कि सरकार तुरंत सर्वेक्षण (पंचनामा) कराकर प्रभावित किसानों को ठोस आर्थिक सहायता प्रदान करे ताकि वे दोबारा अपने जीवन को पटरी पर ला सकें। इसके साथ ही दयानंद चोरघे ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि प्रभावित किसानों को शीघ्र और उचित सहायता नहीं मिली, तो कांग्रेस पार्टी की ओर से जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
रिपोर्टर