
हनुमान जयंती पर राकांपा उपाध्यक्ष विनोद मेंगजी के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 12, 2025
- 162 views
भिवंडी। राकांपा (अजीत पवार गट) की भिवंडी इकाई ने हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सामाजिक और संगठनात्मक कार्यों को गति देने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया। पद्मानगर क्षेत्र के क्षत्रिय चाल में राकांपा उपाध्यक्ष विनोद मेंगजी के जनसंपर्क कार्यालय का भव्य उद्घाटन पार्टी के भिवंडी शहर अध्यक्ष प्रवीन पाटिल के हाथों संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भिवंडी महिला अध्यक्ष जानवी भोईर, अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष याकूब शेख, उपाध्यक्ष नामदेव अहिरे, संदीप सोनी, प्रकाश बडपेल्ले, ललिता शेखावत समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।जनसंपर्क कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर विनोद मेंगजी ने आए हुए सभी अतिथियों का साल व पुष्पगुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर भिवंडी राकांपा अध्यक्ष प्रवीन पाटिल ने कहा कि पार्टी सभी समाजों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। आगामी मनपा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भिवंडी के हर वार्ड में पार्टी के शाखा कार्यालय शुरू किए जाएंगे, जहां से समाज सेवा के कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया और हनुमान जयंती के पावन दिन इस उद्घाटन को शुभ संकेत के रूप में माना जा रहा है।
रिपोर्टर