
भिवंडी में Saint Gobain कंपनी के डुप्लीकेट माल की बिक्री करते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 13, 2025
- 164 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में Saint Gobain Gypsframe कंपनी के नाम से नकली (डुप्लीकेट) माल की बिक्री करते हुए एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभिजीत रविंद्र पालवी निवासी रामकृष्ण बिल्डिंग, ब्राह्मणाली के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी दीपक पालवी Saint Gobain कंपनी के ब्रांड का नाम और लोगो लगाकर नकली सामग्री बाज़ार में बेच रहा था। इस नकली माल के कारण कंपनी की छवि को नुकसान पहुंच रहा था, साथ ही ग्राहक भी धोखे का शिकार हो रहे थे Saint Gobain कंपनी के एक अधिकृत प्रतिनिधि की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में ट्रेडमार्क उल्लंघन की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में डुप्लीकेट माल जब्त किया है। जिसकी कीमत 1 करोड़ 2 हजार 250 रूपये बताई जाती है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी के पीछे और कौन लोग हैं तथा नकली माल बनाने का पूरा नेटवर्क किस प्रकार काम करता है।
रिपोर्टर