
फहरत शेख की हत्या कर मोबाइल से भेजे गए फिरौती मैसेज आरोपी फरार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 17, 2025
- 281 views
भिवंडी। भिवंडी के कारिवली इलाके में खाड़ी किनारे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 52 वर्षीय फहरत अखलाक अहमद शेख की हत्या कर दी गई और उनके मोबाइल सिम का इस्तेमाल कर हत्यारों ने उनके परिचितों को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर फिरौती की मांग की। भोईवाडा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, यह वारदात 12 अप्रैल की रात से लेकर 15 अप्रैल के बीच अंजाम दी गई। मृतक फहरत शेख, अपनी पत्नी हिना तब्बसुम के साथ भिवंडी बायपास स्थित गोदरेज निर्वाणा सोसाइटी में रहते थे। घटना के दिन अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कारिवली गांव स्थित खाड़ी किनारे श्मशान भूमि के पास बुलाया और वहीं उनकी हत्या कर दी। हत्यारे ने इसके बाद फहरत के मोबाइल सिम का इस्तेमाल करते हुए उनके परिचितों लक्ष्मी बोर्डे और जकी शफी अंसारी को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर पैसों की मांग की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। भोईवाडा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 140(1), 309(6), 351(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक (अपराध) संदीप रासकर के नेतृत्व में की जा रही है।
रिपोर्टर