
भिवंडी की सड़कों पर 'अवैधों' का कब्जा प्रशासन जागा तो हुई बैठक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 17, 2025
- 221 views
ट्रैफिक जाम से त्रस्त भिवंडी में अब चलेगा डंडा
बेखौफ रिक्षा माफियाओं की खैर नहीं
भिवंडी। भिवंडी की सड़कों पर ट्रैफिक नहीं, मानो अराजकता दौड़ रही है! हर चौराहे पर बिना परमिट की रिक्षाओं की भरमार, जर्जर वाहन और अवैध स्टैंड्स ने आम नागरिकों का जीना दूभर कर दिया है। परंतु महीनों की चुप्पी के बाद महानगरपालिका प्रशासन और ट्रैफिक विभाग आखिरकार नींद से जागे हैं।
16 अप्रैल को आयुक्त अनमोल सागर की अध्यक्षता में हुई बैठक में, शहर में ट्रैफिक अव्यवस्था को लेकर तीखे तेवर अपनाए गए। अवैध रिक्षाएं, फिटनेस के बिना दौड़ते वाहन और जगह-जगह खड़े खटारा वाहन अब अधिकारियों के रडार पर हैं। आयुक्त ने साफ कहा – “या तो नियम मानो, वरना सड़क से हटो!" शहर में ट्रैफिक की नाकेबंदी की सबसे बड़ी वजह हैं ये बिन-पंजीकृत वाहन, जिनकी खोज में अब अगले दो महीने तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। पुलिस, आरटीओ और मनपा की संयुक्त टीमों को तैयार रहने के आदेश मिल चुके हैं। फ्लायओवर के नीचे और गलियों में वर्षों से धूल खा रही गाड़ियां अब जप्त की जाएंगी। आयुक्त ने निर्देश दिया कि ऐसे वाहनों पर 'बेवारस' का स्टीकर चिपका दिया जाए और तय समय बाद जब्त कर नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाए हो।
मनपा ने करोड़ों खर्च कर छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर पार्किंग बनाई, लेकिन वह वीरान पड़ी है। आयुक्त ने अब आदेश दिया है कि पार्किंग आम नागरिकों के लिए मुफ्त उपलब्ध कराई जाए, ताकि सड़क पर वाहन रेंगते न दिखें। अधिकारियों की इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त देविदास पवार, अतिक्रमण उपायुक्त विक्रम दराडे, ट्रैफिक निरीक्षक सुधाकर खोत, आरटीओ अधिकारी रवी साठे समेत पालिका के तमाम इंजीनियर व प्रभाग प्रमुख शामिल रहे। नागरिकों से पालिका प्रशासन से सवाल किया है की– अब जब सबकुछ पता था, तो कार्रवाई इतनी देर से क्यों हो रही है।
रिपोर्टर