
नारी सशक्तिकरण एवं छात्राओं के आत्मरक्षा विषय पर प्रथम सत्र संम्पन्न
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Dec 21, 2018
- 1076 views
संवाददाता नूतन कुमार पांडेय
मथुरा ।। ब्लैक स्टोन कन्या इंटर कॉलेज मथुरा में आयोजित समारोह के प्रथम सत्र में नारी सशक्तिकरण एवं छात्राओं के आत्मरक्षा विषय पर प्रमुख समाजसेविका एवं शिक्षाविद , 1090 महिला हेल्प लाइन के प्रणेता उत्तर प्रदेश पुलिस के आई जी श्री नवनीत सिंह सिकेरा जी की धर्मपत्नी डॉ पूजा ठाकुर सिकेरा ने अपने उद्बोधन में छात्राओं का आह्वान किया कि संकोच को छोड़कर प्रतिरोध के मार्ग को अपनाना होगा डॉ पूजा ठाकुर सिकेरा जी ने छात्राओं को आत्म रक्षा की बारीकियों से अवगत कराया ।
समारोह के द्वितीय सत्र में यूपी बोर्ड के माध्यमिक कॉलेजो की जनपद स्तरीय अंताक्षरी का आयोजन हुआ । 32 कॉलेजो ने अंताक्षरी प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रथम स्थान पर प्रेम देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज , द्वितीय स्थान पर किशोरी रमण कन्या इंटर कॉलेज , तृतीय स्थान पर जैन इंटर कॉलेज रहा ।
जिलाधिकारी श्री सर्वज्ञ राम मिश्र जी ने पुरस्कार वितरण किया । DM सर ने कहा कि शिक्षक ही समाज का पथ प्रदर्शक होता है । शिक्षक ही समाज के लिए वन्दनीय एव सम्माननीय होता है । उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनने के लिए शिक्षकों को ही आगे बढ़कर दायित्व निभाना होगा ।
समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री कृष्ण पाल सिंह ने प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की संचालन कोर्डिनेटर डॉ देव प्रकाश ने किया एवं धन्यवाद प्रधानाचार्या एवं संयोजिका डॉ रश्मि सिंह ने दिया समारोह में निर्णायक मंडल में डॉ दीपा अग्रवाल , डॉ मोनिका दीक्षित एवं डॉ अखिलेश यादव रहे ।
कार्यक्रम में सह कोर्डिनेटर श्रीमती रूमा देवी , डॉ अलका दीप , श्रीमती अनीता गौतम , श्री अतुल जेन , श्रीमती कविता सक्सेना , श्रीमती राजेश्वरी यादव , श्रीमती वीनेश शर्मा , डॉ जगदीश शर्मा , श्रीमती मंदाकिनी , डॉ शिव धार सिंह यादव , श्री मनीष दयाल , श्री देवेश यादव , श्री रामेश्वर शर्मा , श्री ब्रजेश यादव क्रीड़ा प्रभारी , श्रीमती शालिनी राम , श्रीमती दीपिका , आदि उपस्थिति रहे ।
रिपोर्टर