12 वर्षीय युवती का अपहरण, आरोपी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज

भिवंडी।  शांतिनगर क्षेत्र से 12 वर्षीय युवती के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर गायब कर दिया। घटना की शिकायत अपहृत युवती की माॅ शहनाज़ अजमी खान ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 19 अप्रैल  को सुबह करीब 10 बजे घटी, जब युवती अपने घर से बाहर निकली थी और फिर लौटकर नहीं आई। परिजनों द्वारा खोजबीन करने के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चल पाया। बाद में जांच में सामने आया कि अज्ञात व्यक्ति ने ही उसे बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत गंभीर मामला दर्ज किया है। शांतिनगर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय जानकारियों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट