कचरे के डिब्बे में मिला स्त्री जाति का अर्भक, इलाके में सनसनी

भिवंडी।  भिवंडी शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कचरे के डिब्बे में एक नवजात बच्ची का अर्भक बरामद किया गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की हर तरफ निंदा हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह भरोड़ी गांव के सफाई कर्मचारियों को रोज़ की तरह सफाई के दौरान एक कचरे के डिब्बे में कुछ संदिग्ध नजर आया। जब उन्होंने उसे पास जाकर देखा तो वह एक स्त्री जाति का अर्भक था, जिसे जन्म लेने पहले ही उसकी हत्या कर दी गई थी। तुरन्त ही इसकी जानकारी नारपोली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती अनुमान है कि किसी ने जन्म के तुरंत बाद बच्ची को कचरे में फेंक दिया। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए प्रशासन से दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।  इस घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काकड़ कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट