
भिवंडी में गोहत्या की कोशिश नाकाम। पुलिस ने गाय को समय रहते बचाया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 22, 2025
- 205 views
भिवंडी। महाराष्ट्र के भिवंडी शहर से एक और गोवंश तस्करी और संभावित गोहत्या का मामला सामने आया है, लेकिन इस बार पुलिस की सतर्कता से एक गाय की जान बच गई। भोईवाडा पोलीस स्टेशन में प्राणी संरक्षण कायदा 1976 सुधारित 1995 अंतर्गत कलम 5(ब),9,3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता सूरज ज्ञानचंद केशरवाणी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया कि 21 अप्रैल 2025 की दोपहर करीब डेढ़ बजे बाबू चुन्नी रोड स्थित एक दुकान के पास आसिफ मंसूरी दिलशाद इस्लाम कुरेशी गाय को लेकर पहुंचे थे और उसका कत्ल करने की तैयारी कर रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना और फरियादी की सतर्कता के चलते पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गाय को जब्त कर लिया। बाद में उसे सुरक्षित तौर पर गौशाला भेज दिया गया। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। जब्त की गई गाय की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले ने एक बार फिर भिवंडी में गोवंश से जुड़ी अवैध गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें। इस घटना की जांच पुलिस उप निरीक्षक विनोद शेंडकर कर रहे है।
रिपोर्टर