मानसून से पहले अधूरे कार्य जल्द पूरे करें – प्रशासक व आयुक्त अनमोल सागर की सख्त चेतावनी

भिवंडी।  भिवंडी शहर में मानसून पूर्व किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति को लेकर आज 22 अप्रैल 2025 को भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के प्रशासक तथा आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) ने एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। एमएमआरडीए, पीडब्ल्यूडी, रिलायंस, महानगर गैस, टोरेंट जैसी एजेंसियों द्वारा शहर में किए जा रहे सीसी रोड, ड्रेनेज, गटर, पाथवे, वायरिंग व गैस पाइपलाइन से संबंधित कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। इससे पहले आयुक्त अनमोल सागर ने संबंधित अधिकारियों और अभियंताओं के साथ विभिन्न प्रभागों में जाकर स्थलीय निरीक्षण भी किया था। इसके बाद सुबह 11 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल में एमएमआरडीए, पीडब्ल्यूडी, रिलायंस, टोरेंट, महानगर गैस के प्रतिनिधि, ठेकेदारों और मनपा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी एजेंसियां आपस में समन्वय बनाकर कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। जहां भी कार्य चल रहे हैं, वहां सुरक्षा के लिहाज से सूचना फलक (सेफ्टी बोर्ड) लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ठेकेदार संबंधित प्रभाग अधिकारी और इंजीनियरों के सतत संपर्क में रहें ताकि कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

बरसात के पूर्व यानी 15 मई तक सभी कार्य पूर्ण करना अनिवार्य है, 31 मई के बाद कोई भी समय विस्तार नहीं दिया जाएगा, यह दो टूक चेतावनी आयुक्त ने दी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक अड़चन आने पर संयुक्त निरीक्षण कर समाधान निकाला जाए। इस समीक्षा बैठक में अतिरिक्त आयुक्त (1) देविदास पवार, शहर अभियंता जमिल पटेल, कार्यकारी अभियंता (जल आपूर्ति) संदीप पटनावर, कार्यकारी अभियंता (विद्युत) सिद्दीक काजी, प्रभाग अधिकारी मकसूद शेख, माणिक जाधव, सुरेन्द्र भोईर, गिरीधर घोष्टेकर, उप-विभागीय अभियंता योगेश परदेशी, टोरेंट पावर से अमित कडू और विवेक दवे, एमएमआरडीए से कैशल मारू, महानगर गैस से गोरख पवार, इगल कंपनी से अमन सैयद, जीओ कंपनी से निलेश वाळंज व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व ठेकेदार उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट