यूपीएससी में 141वां स्थान आया


रोहतास। जिला के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के चोर पोखर इंग्लिश गांव के उमेश सिंह के बड़े पुत्र प्रिंस कुमार ने संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय प्रशानिक सेवा के लिए चयनित होकर पूरे प्रखंड व रोहतास जिला का नाम रौशन किए।प्रिंस ने 141 वां रैंक लाकर पूरे बिहार का नाम भी रौशन किया । इनके यूपीएससी 2024 के रिजल्ट में आने पर प्रखंड में खुशी की लहर है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट