दस दिवसीय एन सी सी कैडेट्स का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू


रोहतास। स्थानीय गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में दिनांक 21 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण शिविर 42 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के दिशा-निर्देशन में संचालित हो रहा है।

इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बिहार के विभिन्न जिलों से आए कुल 700 एनसीसी कैडेट्स (छात्र-छात्राएं) हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान कैडेट्स को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास से संबंधित विविध प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं जिससे उनमें नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना विकसित की जा सके।

शिविर के आरंभ में जब कैडेट्स ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश किया तो उन्होंने परिसर की सुंदरता, सुविधाओं और अनुशासित वातावरण को देखकर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की। सभी कैडेट्स व अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह, कुलपति प्रोफेसर डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. जगदीश सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह तथा प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह के प्रति उत्तम प्रबंधन एवं सहयोग के लिए हृदय से आभार प्रकट किया।

एनसीसी की 8/42 कंपनी के अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. मयंक कुमार राय ने प्रशिक्षण शिविर के संचालन में 42 बिहार बटालियन के साथ समन्वय करते हुए समस्त कैडेट्स को सभी आवश्यक सुविधाएं और सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन व एनसीसी इकाई पूरे समय शिविर में सम्मिलित छात्रों की सहायता हेतु तत्पर रहेंगे।

छात्रों ने विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि "यहां का छात्र होना गर्व की बात है।"

यह शिविर न केवल सैन्य प्रशिक्षण का अवसर है, बल्कि युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और देश सेवा की भावना से ओतप्रोत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट