दो दिन में दो मटका जुआ अड्डों पर पुलिस का कहर 6 जुआरी गिरफ्तार

भिवंडी।  मटका जुआ के खिलाफ भिवंडी पुलिस ने आखिरकार शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शहर और आसपास के इलाकों में खुलेआम फल-फूल रहे मटका जुआ के अड्डों पर बीते दो दिनों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग छापों में कुल 6 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक शहर के अजय नगर स्थित खाड़ीपार रोड पर समीर सर्विस सेंटर के पास मुख्य सड़क पर लंबे समय से चल रहे मटका अड्डे पर निजामपुरा पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान सोमनाथ राजाराम पाटिल, साबीर कादिर खान, हुसैन युसुफ पठान और शहाबुद्दीन जैनुद्दीन अंसारी को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से 2,220 रुपये की नकदी जब्त की है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस ने बाबला कंपाउंड स्थित रेशमा होटल के पास सड़क किनारे चल रहे मटका अड्डे पर कार्रवाई की। यहां से अंकुश अनंता सांबरे और शाबीक कासिम पठान नामक राइटर को गिरफ्तार किया गया, जबकि पुलिस की भनक लगते ही अन्य जुआरी मौके से फरार हो गए। सांबरे के पास से 1,200 रुपये बरामद हुए हैं।

बता दें कि भिवंडी में मटका जुआ कोई नया खेल नहीं है। शहर के गलियों-मोहल्लों में ये अड्डे इतने बेखौफ तरीके से संचालित हो रहे हैं कि मुख्य रास्तों पर भी इनका कारोबार बेरोक-टोक जारी है। स्थानीय लोगों की शिकायतों और जनप्रतिनिधियों की चेतावनियों के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता अब तक सवालों के घेरे में रही है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने पिछले वर्ष विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाया था और तत्कालीन डीसीपी योगेश चौहान से मुलाकात कर मटका माफियाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की थी। बावजूद इसके, कुछ समय बाद फिर से इन अड्डों ने अपनी गतिविधियां शुरू कर दी थीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट