पालघर पुलिस का आपरेशन आँल आऊट! नाकाबंदी करते हुए जिँच में बड़े तादाद में मामले हुये दर्ज.।

पालघर.। अचानक से जिले के पालघर सेक्टर में विगत बुधवार को शाम सायं 5.00बजे से रात के 8.00बजे तक चलाये गये सर्च नाकाबंदी कर "आपरेशन आँल आऊट" में विभिन्न पुलिस स्टेशनों में बड़े तादाद में कार्यवाही के दौरान मामले दर्ज हुए है.।

       प्राप्त समाचार के अनुसार  पालघर जिला पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह के मार्गदर्शन एवं पालघर अपर पुलिस अधिक्षक योगेश चौह्वाण के आदेशानुसार एक साथ बुधवार की शाम पूरे पालघर सेक्टर म़े "आपरेशन आँल आऊट" में पुलिस स्टेशनो के प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ पुलिस स्टेशन अंर्तगत प्रमुख चौकों समेत नाकों पर एक साथ नाकाबंदी करते तालाशी शुरू की गयीं.। इस आपरेशन म़े पालघर सेक्टर के 16 पुलिस स्टेशनों के अंर्तगत 36 जगहों पर एक साथ नाकाबंदी में कुल 34 पुलिस अधिकारी एवं 248 पुलिस कर्मचारियों कि डियूटी लगाई गयीं.। नाकाबंदी में की गयी सघन 1647 वाहनों के जाँच के दौरान 843 वाहनों पर कार्यवाही की गयी.।

        जिला जनसंपर्क कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मो.वा.का. के कुल 756 केस, 1 ट्रक ड्राइवर का केस,नाबालिग वाहन चालकों के 3 केस,फरार आरोपियों के कुल 40 केस 22 हिस्ट्रीशीटर को जाँच करते हुए 53 लाँज एवं होटल समेत बाँर को जाँच की गयीं.।

         इस आपरेशन आँल आऊट म़े उप पुलिस अधिक्षक पालघर, बोईसर, दहाणु, जह्वार के साथ उप विभागीय जाँच अधिकारी समेत स्वयं अपर पुलिस अधिक्षक पालघर पर्वेक्षक अधिकारी के रुप में जगह-जगह मुस्तैद रहे.।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट