धर्मसेवक डॉ. सोन्या पाटील का ग्रामपंचायत वल की ओर से भव्य सम्मान

तेलंगाना के राज्यपाल से मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, गांव में हर्ष की लहर

भिवंडी। "जो पीड़ितों के साथ खड़ा हो, वही सच्चा संत है"—इस सिद्धांत को अपने जीवन का उद्देश्य बनाकर समाजसेवा में समर्पित धर्मसेवक डॉ.सोन्या काशीनाथ पाटील को हाल ही में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें तेलंगाना के राज्यपाल श्री विष्णु देव शर्मा के हाथों प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर वल ग्रामपंचायत की ओर से डॉ.पाटील का भव्य सत्कार किया गया। सरपंच राम एकनाथ भोईर, उपसरपंच सचिन सत्यवान पाटील, ग्रामपंचायत अधिकारी चेतन कडव, वरिष्ठ लिपिक श्याम बालाराम भोईर और समाजसेवक कपिल पाटील ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए  सत्कार व अभिनंदन किया। डॉ.सोन्या पाटील ने मानवसेवा को अपना धर्म मानते हुए वर्षों से जरूरतमंदों की सेवा की है। उनके इस सम्मान से गांव में गर्व की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने इसे पूरे इलाके की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला क्षण बताया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट