
भिवंडी के भंगार गोदाम में भीषण आग लाखों का नुकसान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 25, 2025
- 162 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के खोका कंपाउंड इलाके में स्थित एक भंगार गोदाम में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि चंद पलों में ही पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोदाम में पावरलूम फैक्ट्रियों में इस्तेमाल होने वाले गत्ते और लोचन (कपड़ा साफ करने वाली सामग्री) का भंडारण किया गया था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी पालिका के फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की तत्परता की सराहना की, वहीं प्रशासन ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर