
भिवंडी को लॉजिस्टिक हब के रूप में वैश्विक पहचान दिलाने की पहल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 25, 2025
- 95 views
आयुक्त की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित
भिवंडी। भिवंडी- निजामपूर शहर महानगरपालिका प्रशासन ने राज्य सरकार की "गुंतवणुकीस प्रोत्साहन" योजने के तहत क्षेत्र के औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए विशेष बैठक का आयोजन किया। महानगरपालिका के आयुक्त व प्रशासक अनमोल सागर (भा.प्र.से) की अध्यक्षता में लॉजिस्टिक एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मुख्यमंत्री के सौ दिनी सात कलमी कृती आराखडा के अंतर्गत की गई पहल का हिस्सा थी। बैठक में शहर के 16 प्रमुख लॉजिस्टिक सदस्यों ने हिस्सा लिया। आयुक्त सागर ने सभी सदस्यों से अपील की कि भिवंडी को एक वैश्विक लॉजिस्टिक हब के रूप में स्थापित करने के लिए वे अपने सुझाव, सुधार और योजनाएं संस्था के लेटर हेड पर लिखित रूप में नगर प्रशासन को सौंपें। बैठक के दौरान लॉजिस्टिक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं, यातायात व्यवस्था, आधुनिक गोदाम प्रणाली और नियोजनबद्ध विकास जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। नगरपालिका प्रशासन के अनुसार, भिवंडी की लॉजिस्टिक क्षमता देशभर में अग्रणी है और यदि उसे सही दिशा में विकसित किया गया तो यह शहर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की पहली पसंद बन सकता है।
रिपोर्टर