
भिवंडी पालिका में जनसंपर्क विभाग का संकट छुट्टी पर गए प्रभारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 28, 2025
- 156 views
पालिका अस्थापना विभाग प्रमुख गोसामी को इसकी जानकारी नहीं !
भिवंडी। भिवंडी- निजामपुरा शहर महानगर पालिका का जनसंपर्क विभाग इन दिनों गंभीर संकट का सामना कर रहा है, क्योंकि विभाग के प्रभारी प्रमुख, लिपिक श्रीकांत परदेशी 22 अप्रैल से लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। इस छुट्टी के कारण जनसंपर्क विभाग पूरी तरह से लावारिस पड़ा हुआ है और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर असर डाल रहा है। जबकि पालिका के विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी की जरूरत है, तब यह संकट और गहरा गया है।
भिवंडी पालिका के लिए आगामी एक मई को महाराष्ट्र डे और मजदूर दिवस के विशेष कार्यक्रमों का आयोजन महत्वपूर्ण है। साथ ही, शासन के 100 दिन विशेष सूत्री कार्यक्रम का आयोजन भी चल रहा है, जिसके लिए जनसंपर्क विभाग की अहम भूमिका है। ऐसे में जनसंपर्क विभाग का प्रभारी अधिकारी छुट्टी पर जाने से इन कार्यक्रमों की तैयारियों में भारी अव्यवस्था उत्पन्न हो गई है। जब इस मामले में भिवंडी पालिका के अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल ढाके से संपर्क किया गया, तो उन्होने फोन नहीं उठाया। इससे प्रशासन की तरफ से इस संकट के समाधान के प्रति लापरवाही का संकेत मिलता है।
पत्रकार अब्दुल गनी ने जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि श्रीकांत परदेशी लिपिक दर्जे के कर्मचारी हैं और पालिका अधिकारियों में उनकी अच्छी पकड़ होने के कारण उनके रिक्त पद पर किसी अन्य कर्मचारी को प्रभारी चार्ज नहीं दिया गया। गनी ने यह भी आरोप लगाया कि परदेशी को सूचना का अधिकार (RTI) शुल्क के बारे में भी जानकारी नहीं है, जो उनके कर्तव्यों के प्रति लापरवाही को दर्शाता है।
जब इस बारे में अस्थापना विभाग के प्रमुख राजू गोसामी से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी.उन्होंने कहा, "मुझे श्रीकांत परदेशी की छुट्टी के बारे में कोई जानकारी नहीं है, और न ही नए अधिकारी की नियुक्ति के बारे में मुझे कोई सूचना है।"
कुल मिलाकर, यह घटनाक्रम भिवंडी नगर पालिका के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। जब शहर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, तब जनसंपर्क विभाग का लावारिस पड़ा होना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। अब यह देखना होगा कि पालिका प्रशासन इस स्थिति से कैसे निपटता है और विभाग की कार्यप्रणाली को कैसे सुचारु बनाता है।
रिपोर्टर