निकली कलशयात्रा

जौनपुर सरपतहाँ थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर में स्थित मां भगवती इंटरनेशनल एकेडमी के छात्रों और अध्यापकों ने बड़े धूमधाम से निकाली कलश यात्रा। कलश यात्रा में सभी अध्यापक गण विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं शामिल हैं पूरे पट्टी नरेंद्रपुर मार्केट में यह यात्रा निकला और विद्यालय पर कल 22 दिसंबर 2018  शनिवार  को  समय करीब  9:30 बजे मां गायत्री मंत्र का जाप संपन्न होगा 23 दिसंबर 2018 दिन रविवार को नौकुण्डीय यज्ञ के बाद प्रसाद वितरण होगा।24दिसंबर2018दिन सोमवार की शाम बड़े भण्डारे का आयोजन किया गया है।इस विद्यालय के संरक्षक राम आसरे सिंह, प्रबंधक संदीप सिंह, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश तिवारी का बहुत बड़ा योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट