
भिवंडी में व्यापारी से 76.86 लाख की ऑनलाइन ठगी, फर्जी एकाउंटेंट बनकर उड़ाए रुपये
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 29, 2025
- 57 views
भिवंडी। ठाणे जिले के भिवंडी तालुका के कोनगांव पुलिस थाने में एक व्यापारी से ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 76 लाख 86 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह ठगी एक फर्जी एकाउंटेंट द्वारा की गई, जिसने खुद को एक कंपनी का अधिकारी बताकर व्यापारी का भरोसा जीता और धीरे-धीरे मोटी रकम ऐंठ ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित वाजिदअली मोहम्मद रजा शेख (60), मुंबई के चेंबूर इलाके के निवासी हैं। आरोपी की पहचान बांद्रा निवासी सुनिल कुमार दुखती यादव के रूप में हुई है, जिसने खुद को भिवंडी स्थित "केएन इंटरनॅशनल" नामक कंपनी का एकाउंटेंट बताया। आरोपी ने पीड़ित को झांसा देते हुए कंपनी में खाता खोलने, दस्तावेज़ी औपचारिकताएं पूरी करने और अन्य प्रक्रियाओं के नाम पर 1 मार्च 2025 से 26 अप्रैल 2025 के बीच अलग-अलग किस्तों में कुल 76,86,709 रुपये ऑनलाइन माध्यम से वसूल लिए। यह पूरी घटना भिवंडी के कोनगांव क्षेत्र स्थित अस्मिता पार्क में अंजाम दी गई। ठगी की भनक लगते ही व्यापारी ने कोनगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(4) और 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुशिल सकपाल के नेतृत्व में जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी ने अन्य लोगों को भी इसी तरह निशाना बनाया है और उसके पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है या नहीं।
रिपोर्टर