
भिवंडी में रोड,पानी, ड्रेनेज और ट्रैफिक समस्याओं को लेकर शिवसेना का हल्लाबोल समाधान नहीं तो आंदोलन तय
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 29, 2025
- 78 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के प्रभाग क्रमांक 5 में नागरिकों को हो रही गंभीर समस्याओं को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट) ने तीखा रुख अपनाया है। जिल्हाप्रमुख मनोज गगे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रभाग अधिकारी बालाराम जाधव से भेंट की और क्षेत्र की तमाम समस्याओं को रखते हुए जल्द से जल्द समाधान की मांग की।बैठक में जिला संघटिका वैशालीताई मेस्त्री, जिला सचिव राजाभाऊ पुण्यार्थी और पश्चिम सचिव नितेश दांडेकर सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों के चलते पानी की पाइपलाइनों को नुकसान पहुंचा है, जिससे जल आपूर्ति ठप हो गई है। ड्रेनेज लाइनों में लीक और नियमित सफाई के अभाव से बदबू और जलजमाव की समस्या भी गहराती जा रही है। शिवसेना पदाधिकारियों ने नाट्यगृह को शीघ्र शुरू करने की मांग उठाई ताकि सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। साथ ही, अवैध फेरीवालों के सड़क पर कब्जे और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक जाम पर चिंता जताई गई। प्रतिनिधियों ने बताया कि कई जगहों पर सड़कें अधूरी हैं और गड्ढे अब भी खुले हुए हैं। मंदिरों के सामने और अन्य मार्गों पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों के लिए खुदाई के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। प्रभाग अधिकारी बालाराम जाधव ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए 15 दिनों के भीतर सभी कार्य पूरे करने का आश्वासन दिया। इस पर शिवसेना पदाधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि तय समयसीमा में समाधान नहीं हुआ तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में गणेश मोरे, अरुण आहिरें, भाई वनगे, नुरा नाशिककर, इस्माईल तोडगे, राजू पातकर, प्रशांत वसानी, बंटी गिरी, नौशाबा अंसारी, विजय कुंभार, रमेश नाइक, विजय गायकवाड, नितीन निकम, नितीन काटवले, शंकर खामकर, अजय तेजे, विशाल आंबुरकर, शांताराम गायकवाड, शांताराम जाधव सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक शामिल रहे।
रिपोर्टर