भिवंडी के मौलाना आजाद गार्डन में निर्माण कार्य पर लगा विराम

लोक हिंद पार्टी के दबाव में जेसीबी से शुरू हुई जमीन की लेवलिंग


भिवंडी।  भिवंडी के मौलाना अबुल कलाम आजाद गार्डन में मनमाने ढंग से शुरू किए गए सिविल कंस्ट्रक्शन और पानी की टंकी के निर्माण कार्य को लेकर खड़ा हुआ विवाद अब थमता नजर आ रहा है।महानगरपालिका द्वारा शुरू किए गए इस कार्य का लोक हिंद पार्टी ने कड़ा विरोध किया था। विरोध के बाद यह काम तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया और अब गार्डन की जमीन को पूर्ववत करने का कार्य जेसीबी मशीन से शुरू कर दिया गया है। लोक हिंद पार्टी के अध्यक्ष बदीउज्जमान खान ने मनपा  आयुक्त को पत्र लिखते हुए चेतावनी दी थी कि यदि 48 घंटे के भीतर गड्ढे को भरा नहीं गया और गार्डन की जमीन को समतल नहीं किया गया, तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। गार्डन में जेसीबी से खुदाई कर एक बड़ा तालाबनुमा गड्ढा बना दिया गया था, जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों में भी नाराजगी थी। आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत काम रुकवाने और जमीन को समतल करने का आदेश जारी किया।

शनिवार रात अधिकारियों ने बदीउज्जमान खान को सूचित किया कि अगले सात दिनों में गार्डन से निकाली गई मिट्टी को पुनः भरकर जमीन को समतल कर दिया जाएगा। हालांकि पार्टी के दबाव के चलते यह काम रविवार से ही शुरू कर दिया गया, जो पहले सोमवार से प्रस्तावित था।लोक हिंद पार्टी का कहना है कि मौलाना आजाद गार्डन एक सार्वजनिक स्थल है, जहां किसी भी तरह का निर्माण कार्य गैरकानूनी है। पार्टी ने “वन्स अ गार्डन, ऑलवेज अ गार्डन” का नारा देते हुए इस हरियाली को बचाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है। यह गार्डन न सिर्फ बच्चों के खेलने का एक सुरक्षित स्थान है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए ताजी हवा और पर्यावरण संतुलन का भी अहम स्रोत है।गार्डन की जमीन समतलीकरण के दौरान लोक हिंद पार्टी के अध्यक्ष बदीउज्जमान खान, यूथ प्रेसिडेंट मसूद मोमिन, सेक्रेटरी एडवोकेट शाहनवाज अंसारी, एडवोकेट शाह आलम, सोहेल मोमिन, बरकत रजबकर और अशफाक भोपाली उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा सकारात्मक कदम उठाए जाने के बाद फिलहाल पार्टी ने प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है, लेकिन चेतावनी दी है कि यदि गार्डन की स्थिति से फिर कोई छेड़छाड़ की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट