
वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में देशव्यापी ब्लैकआउट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 01, 2025
- 185 views
भिवंडी समेत कई शहरों में मुस्लिम समुदाय की एकजुटता का प्रदर्शन
भिवंडी। 30 अप्रैल को रात 9:00 से 9:15 तक भिवंडी सहित देशभर में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्ण "ब्लैकआउट" प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा, रज़ा अकैडमी, सुन्नी जमीयतुल उलेमा भिवंडी व अन्य संगठनों की अपील पर आयोजित इस प्रतीकात्मक विरोध में घरों, दुकानों, मस्जिदों, दरगाहों और समारोह स्थलों की लाइटें बुझाकर सरकार को स्पष्ट संदेश दिया गया।भिवंडी के लगभग हर मोहल्ले जैसे कोटेरगेट, निज़ामपुरा, इस्लामपुरा, दरगाह रोड, खाड़ी पार से लेकर गुलजार नगर और नायगांव तक लोगों ने एकजुट होकर भाग लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में इस प्रदर्शन की व्यापकता स्पष्ट दिखी। यह आंदोलन केवल भिवंडी तक सीमित नहीं रहा। मालेगांव, मुंब्रा, ठाणे और मुंबई सहित देश के कई हिस्सों में भी इसी तरह का प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध था, जिससे वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता कमजोर होने, सरकारी नियंत्रण बढ़ने और मुस्लिम संस्थाओं की धार्मिक पहचान को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है।
प्रदर्शनकारियों ने चार प्रमुख मांगें रखी है। जिसमें संशोधित वक्फ अधिनियम तत्काल रद्द किया जाए। वक्फ संपत्तियों को संवैधानिक सुरक्षा मिले। वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता कायम रखी जाए। मुस्लिम संस्थाओं में सरकारी हस्तक्षेप समाप्त किया जाए।
भिवंडी से लेकर देशभर के मुसलमानों ने इस शांतिपूर्ण आंदोलन के ज़रिए अपनी एकजुटता, जागरूकता और लोकतांत्रिक अधिकारों की परिपक्वता का परिचय दिया। समुदाय ने साफ किया कि वक्फ प्रणाली से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्टर