
कैमूर जिला में संचालित सभी वैश्य संगठन भंग, कोर कमेटी का गठन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 02, 2025
- 228 views
संविधान एवं उद्देश्य का निर्माण कोर कमेटी द्वारा किए जाने के बाद नए अध्यक्ष का होगा चुनाव
राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ एवं संपूर्ण वैश्य समाज के अध्यक्ष कैप्टन त्रिवेणी ने स्तिफा देने के बाद कमेटी भंग करने की घोषणा की।
कैमूर : भभुआ। नगर के निशा होल सेल बाजार के मीटिंग हाल में जिला में संचालित विविध वैश्य समाज के संगठन को एकीकृत करने के लिए सिंहासन जायसवाल की अध्यक्षता एवं दिनेश गुप्ता के संचालन में हुई।कई घंटों तक चली माथा पच्ची बैठक के बाद सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्य रूप से जिले में धरातल पर संचालित राष्ट्रीय वैश्य महासभा एवं सम्पूर्ण वैश्य समाज कमेटी को भंग कर जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जाय जिसका ताल्लुक पटना के किसी संगठन से न रहे इसके बाद राष्ट्रीय वैश्य महासभा जिला कैमूर के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने जिला अध्यक्ष पद से त्याग पत्र देते हुए कमेटी को भंग करने की घोषणा की।तत्पश्चात सम्पूर्ण वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष ने भी अपने पद से स्तीफा देते हुवे कमेटी भंग करने की घोषणा की।इसके बाद विधानसभा स्तर पर 6 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया।जो आगे चलकर चारों विधान सभा मिलकर 51 की होगी।यह कोर कमेटी पहले संगठन का नामांकरण कर संविधान एवं उद्वेश्य का निर्माण कर नए जिला अध्यक्ष का चुनाव कराएगी।बैठक में चंद्रप्रकाश आर्य,उमाशंकर जायसवाल,विनायक जायसवाल,रंगी लाल गुप्ता,मुन्ना गुप्ता,प्रदीप गुप्ता मुनेंद्र गुप्ता,सुग्रीव गुप्ता,ओपी गुप्ता,सुनील केशरी,राजू केशरी,सत्येंद्र केशरी, रामचेला शर्मा, भरथ सोनी,उत्तम चौरसिया,विजय चौरसिया, कृष्णा जायसवाल,कृष्ण कुमार जायसवाल,मारवाड़ी साह सहित काफी संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर