भिवंडी शहर की अवैध स्कूलों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मनविसे ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

पिछले 6 वर्षों से लटकी कार्रवाई, मनविसे ने जताई चिंता

भिवंडी।  भिवंडी शहर में मनपा सीमा के अंतर्गत चल रही 18 अवैध स्कूलों के खिलाफ पिछले छह वर्षों से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने को लेकर महाराष्ट्र नव निर्माण विद्यार्थी सेना (मनविसे) के प्रतिनिधिमंडल ने भिवंडी मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। मनविसे की ओर से यह मांग की गई कि इन गैरकानूनी रूप से संचालित हो रही स्कूलों पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर मनविसे के जिलाध्यक्ष परेश चौधरी ने आयुक्त को बताया कि भिवंडी में बड़ी संख्या में ऐसी शैक्षणिक संस्थाएं हैं जो न तो मनपा से मान्यता प्राप्त हैं, न ही शिक्षा विभाग से अधिकृत। बावजूद इसके, ये संस्थाएं लगातार संचालित हो रही हैं और विद्यार्थियों तथा अभिभावकों की शिक्षा के नाम पर आर्थिक शोषण कर रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन को बार-बार सूचना देने के बावजूद अब तक कोई गंभीर कदम नहीं उठाया गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला सचिव हर्षल भोईर, तालुकाध्यक्ष सचिन पाटील, विभाग अध्यक्ष कुणाल आहिरे और अॅड. अन्सारी जैसे प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने भी एक सुर में कहा कि यदि मनपा प्रशासन जल्द से जल्द इन अवैध स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है, तो विद्यार्थी सेना को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस मुलाकात के दौरान आयुक्त अनमोल सागर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस मुद्दे की गंभीरता से जांच की जाएगी और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा कि वे इन संस्थाओं के दस्तावेजों की छानबीन करें और अवैध पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करें। मनविसे के इस कदम की शहर में सराहना हो रही है और आम जनता को उम्मीद है कि शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त अनियमितताओं पर अब अंकुश लगेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट