भीड़भाड़ भरे बाजार में महिला से पर्स चोरी 25 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ

भिवंडी।  शहर के तीनबत्ती मडाई इलाके में एक महिला उस वक्त चोर का शिकार बन गई जब वह शादी के लिए खरीदारी करने बाजार पहुंची थी। बाजार की भीड़ का फायदा उठाकर एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके हाथ से पर्स छीन लिया, जिसमें 25 हजार रुपये की नकदी रखी थी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठाणे निवासी रामप्रसाद सालिकराम राजभर अपनी पत्नी के साथ भिवंडी के तीनबत्ती इलाके में खरीदारी के लिए आए थे। शाम के समय जब बाजार में भीड़ अपने चरम पर थी, तभी मछली मार्केट क्षेत्र में एक अज्ञात चोर ने उनकी पत्नी के हाथ से पर्स चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि पर्स में 25 हजार रुपये नकद रखे थे, जो शादी की खरीदारी के लिए लाए गए थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, शहर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपित की तलाश में जुट गई है। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने बाजार में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई है और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट