
मानसून पूर्व नाले सफाई कार्य का आयुक्त ने किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 07, 2025
- 172 views
भिवंडी। शहर में मानसून से पहले नालों की सफाई के कार्य को तेज़ी से अंजाम दिया जा रहा है। बुधवार को भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर ने प्रभाग समिति क्र. 1 स्थित आरिफ गार्डन और अंसारी प्ले ग्राउंड के पास मौजूद नाले का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदारों को नालों की सफाई पूरी गहराई तक करने के स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने स्वास्थ्य निरीक्षक और मुकादम को आदेशित किया कि वे सफाई स्थल पर लगातार मौजूद रहें और यह सुनिश्चित करें कि कार्य तय मानकों के अनुसार हो रहा है या नहीं। इसके साथ ही प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
आयुक्त सागर ने निर्देश दिए कि नाले से निकाले गए गाद को तुरंत हटाकर उपयुक्त स्थान पर सुरक्षित तरीके से स्थानांतरित किया जाए, जिससे नागरिकों को दुर्गंध या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने ठेकेदार को किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक क्षेत्र में एक समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो प्रतिदिन सफाई कार्य की निगरानी करेगा। शहर अभियंता और उप-अभियंता को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन कम से कम 5 से 6 स्थलों पर जाकर यह जांच करें कि आवश्यक मशीनरी और संसाधन उपलब्ध हैं या नहीं। आयुक्त के निर्देश पर अतिरिक्त आयुक्त (1) देविदास पवार ने प्रभाग 3, वार्ड क्र. 17 अंतर्गत राजू चॉल और धर्मा चॉल क्षेत्र के नाले की सफाई का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपायुक्त (स्वास्थ्य विक्रम दराडे, सहायक आयुक्त (स्वास्थ्य) शैलेश दोंदे, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख फैसल तातली, संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक और सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। भिवंडी मनपा द्वारा उठाया गया यह कदम मानसून से पहले शहर को जलभराव और गंदगी की समस्याओं से बचाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है
रिपोर्टर