
जमीन सौदे के नाम पर 36 लाख की ठगी पति-पत्नी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 07, 2025
- 128 views
भिवंडी। शहर के शांतिनगर पुलिस स्टेशन में जमीन सौदे के नाम पर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक दंपती पर 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता आशीष राधेश्याम बेरिया द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि आरोपी चिराग सुरेश ठक्कर (46) और उनकी पत्नी रीमा चिराग ठक्कर (40) ने मिलकर उन्हें जमीन बेचने के बहाने 36 लाख रुपये की ठगी की। आरोपियों ने भिवंडी तालुका के शेलार ग्रामपंचायत अंतर्गत सर्वे 181की एक जमीन का सौदा कराया। यह जमीन उन्होंने करोड़ीवाल और अग्रवाल नामक व्यक्तियों को बेची थी और एक बैंक में गिरवी रखकर लोन लिया था। इसके बावजूद सही जमीन बताकर 36 लाख रुपये वसूल लिए। लेकिन जब शिकायतकर्ता ने उस जमीन पर बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया शुरू की, तो उन्हें पता चला कि वह जमीन पहले से ही गिरवी रखी हुई है। इस खुलासे के बाद शिकायतकर्ता ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अरुण घोलप कर रहे हैं।
रिपोर्टर