तड़ीपार के बावजूद भिवंडी में घूम रहा था आरोपी चाकू के साथ गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी शहर के शांतिनगर ।पुलिस ने एक तड़ीपार आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपी की पहचान नवाज शरीफ उर्फ आंदोलन निहाल अहमद अंसारी (30) के रूप में हुई है, जो गायत्रिनगर, बाबा होटल के पीछे का निवासी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी  नवाज शरीफ को पुलिस ने 7 मई 2025 को रात 12 बजे के करीब गायत्रिनगर क्षेत्र से पकड़ा है और तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया है। 

गौरतलब है कि आरोपी को भिवंडी पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार दो वर्षों के लिए भिवंडी शहर, पालघर,मुंबई शहर, मुंबई उपनगर और रायगढ़ जिले से तड़ीपार किया गया था। बावजूद इसके वह बिना किसी अधिकृत अनुमति के शहर में घूमता पाया गया और हथियार के साथ पकड़ा गया, जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। शांतिनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 142(1), 37(1) 135 तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 4,25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी शहर में क्यों आया था और उसके पास हथियार किस उद्देश्य से था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट