फिर दो नाबालिग बच्चियों का रहस्यमय अपहरण

भिवंडी।  शहर में अपहरण की दो अलग-अलग घटनाओं ने एक बार फिर नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दो नाबालिग लड़कियों के अचानक लापता होने से न केवल उनके परिजन बल्कि पूरा इलाका चिंतित है। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ अपहरण के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पहली घटना कामतघर हनुमान नगर परिसर की है। जहां 15 वर्षीय नाबालिग लडकी घर से बिना कुछ बताऐ दोपहर के समय चली गई। परिजनों ने काफी तलाश की परन्तु कुछ पता नहीं चला। अपहरित लड़की माॅ ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। इसी तरह नालापार परिसर की रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग लड़की 4 मई 2025 को सुबह 5 बजे अपने घर से लापता है। जिसका दिनभर इंतजार के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। भोईवाडा पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन किया गया है जो तकनीकी विश्लेषण और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर सुराग ढूंढ़ने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। लगातार हो रही अपहरण की घटनाओं से भिवंडी के नागरिकों में दहशत का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से बच्चियों की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है और उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चियों को खोज निकालेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट