
शानदार मार्केट मैदान में जुए की बाज़ी पलटी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 09, 2025
- 186 views
पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
रंगेहाथ पकडे़ गये पांच जुआरी
भिवंडी। शहर के शानदार मार्केट इलाके में शांतिनगर पुलिस ने एक मटका जुए के अड्डे पर छापा मारकर पांच लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2270 रूपये नकद और जुए में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस स्टेशन की एक टीम ने बंद पड़ी शानदार मार्केट में छापा मारा। जहां पर बड़े पैमाने पर मटका जुआ का कारोबार किया जा रहा था। इस दौरान वसीम मोहिउद्दीन मोमिन (42), निहाल अहमद बुरानुद्दीन शेख(38), नाजिम असरफ हाशमी (42) नियाज़ इम्तियाज अंसारी (42) और मोशर्रफ उर्फ अब्दुल मजीद सरकार (38) को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।पुलिस का कहना है कि ये सभी आरोपी मौके पर जुआ खेलते हुए पाए गए और इनके पास से नकद रकम सहित मटका जुए से संबंधित सामग्री भी जब्त की गई। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिन्हें बाद में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 35(3) के तहत नोटिस दे कर छोड़ दिया है।
रिपोर्टर