
भिवंडी में निवृत्त शिक्षक का घर फोडीकर चोरों ने सवा छह लाख रुपये की किया चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 23, 2018
- 437 views
भिवंडी ।। शहर के चौथा निजामपूर क्षेत्र में रहने वाले निवृत्त शिक्षक के घर बीती रात घरफोडी कर घर से २ लाख रुपये नकद सहित सवा लाख रुपये का माल चोर चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चौथा निजामपूरा क्षेत्र स्थित मस्जिद से सटे हुए मुल्ला बिल्डींग के दूसरे महले पर असरार अहमद रफीक कुवारी(६३) नामक निवृत्त शिक्षक रहते हैं जो सपरिवार शहर से बाहर गए हुए थे।इसकी जानकारी होने के कारण चोरों ने उनके घर की कडीकोंडी व सेफ्टी लॉक तोडकर इसी के माध्यम से चोर घर में प्रवेश किया। और बेडरूम में रखे हुए कबाट में से नकद २ लाख रूपये व ४ लाख २५ हजार रुपये कीमत के २७० ग्राम का विविध प्रकार के सोने के आभूषण इस प्रकार कुल सवा छह लााख रुपये की चोरों ने चोरी कर फरार हो गए हैं।असरार कुवारी जब देर रात को अपने घर आए तो देखा कि कडीकोंडी टूटी हुई है।घर में प्रवेश किया और बेडरूूम में जाकर देखा तो घर में चोरी होने की जानकारी हुई।उक्त चोरी प्रकरण निजामपूर पुलिस स्टेशन में जर्ज कराया है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया और इसकी जांच करने के लिए श्वान पथक द्वारा घटनास्थल जांच की गई है, तथा विस्तृत जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
रिपोर्टर