कंपनी में सुरक्षा चूक से 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, ठेकेदार पर मामला दर्ज

भिवंडी।  भिवंडी तालुका के सरवली क्षेत्र स्थित न्यू एम्पायर कंपनी में काम के दौरान एक गंभीर लापरवाही के चलते 20 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान अवनीश धीरज पटेल के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद कंपनी के ठेकेदार बबलू फुलंद यादव के खिलाफ कोनगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 24 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 3:30 बजे घटी। जब अवनीश पटेल कंपनी परिसर में कार्यरत था, तभी सुरक्षा के पर्याप्त साधन न होने के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता धीरज बाबूनारायण पटेल ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को काम के दौरान कोई सुरक्षा सुविधा नहीं दी गई थी। पिता का आरोप है कि ठेकेदार बबलू यादव, जो वांगणी पश्चिम के वीर सावरकर नगर, अंबरनाथ का निवासी हैं, ने सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया, जिससे उनके बेटे की जान चली गई। उन्होंने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में बी.एन.एस.106 (1) के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक अनिल घुमसे जांच कर रहे हैं। इस दुखद हादसे से इलाके में शोक की लहर है और मृतक के परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट