
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारी शुरू
- Hindi Samaachar
- Jun 08, 2018
- 475 views
भदोही । जनपद में 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भदोही जनपद के क्षेत्रों में तैयारी शुरू हो गई है। पतंजलि योग समिति की ओर से सुरियावां क्षेत्र के महजुदा रामलीला मैदान में 5 दिवसीय योग शिविर प्रशिक्षण दिया जायेगा युवा समाजसेवी दिनेश कुमार यादव दादा ने बताया कि आज पूरे विश्व मे योग से कई लोग स्वस्थ जीवन यापन कर रहे आज के समय मे योग सबके लिए जरूरी है ब्लाक प्रभारी सुरियावां के श्री शीतला प्रसाद यादव ने कहा है कि महजुदा रामलीला मैदान में पांच दिवसीय योग शिविर दिनांक 10 से 14 तक होगा इसमे सभी भाई बहन आमंत्रित है युवा भारत के जिला महामंत्री अश्वनी साहू ने कहा है कि आज के समय मे युवा पीढ़ी भी योग में अपनी अलग छवि बना ली है युवाओ व नौजवानों सभी लोगो को योग करना जरूरी है
रिपोर्टर