
भिवंडी में बिजली उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट का झटका। टोरेंट पॉवर ने भेजे नोटिस
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 15, 2025
- 269 views
भिवंडी। टोरेंट पॉवर द्वारा भिवंडी के हजारों बिजली उपभोक्ताओं को हाल ही में अतिरिक्त सुरक्षा जमा (सिक्योरिटी डिपॉजिट) के नोटिस भेजे गए हैं। इससे आम लोगों में भ्रम और चिंता का माहौल है। हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) और महाराष्ट्र विद्युत विनियामक आयोग (MERC) के नियमानुसार की जा रही है।टोरेंट पॉवर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट की मांग MERC सप्लाई कोड, 2021 और विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 47 के तहत की गई है। इन नियमों के अनुसार, हर उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन लेते समय एक निश्चित राशि बतौर सुरक्षा जमा देना जरूरी होता है। नियम यह भी कहते हैं कि उपभोक्ता से लिया जाने वाला सुरक्षा जमा उसकी औसत मासिक बिजली खपत के दोगुने बिल के बराबर होगा। औसत बिलिंग की गणना पिछले 12 महीनों के खपत के आधार पर की जाती है। अगर उपभोक्ता ने हाल ही में बिजली कनेक्शन लिया है, तो उस आधार पर छोटी अवधि का औसत लिया जाएगा। टोरेंट पॉवर ने बताया कि MSEDCL की प्रक्रिया के अनुसार, हर वित्तीय वर्ष में उपभोक्ताओं की औसत खपत की समीक्षा की जाती है और यदि उनकी खपत बढ़ी हुई पाई जाती है, तो उसी के अनुसार अतिरिक्त सुरक्षा जमा मांगा जाता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए की गई इस समीक्षा में कई उपभोक्ताओं को अतिरिक्त राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजे गए हैं। उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए MERC नियमों के तहत, छह समान मासिक किश्तों में यह अतिरिक्त राशि जमा की जा सकती है। यह व्यवस्था विशेषकर उन उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है जिन पर एकमुश्त भुगतान का बोझ पड़ सकता था। यह भी स्पष्ट किया गया है कि उपभोक्ता द्वारा जमा की गई सुरक्षा राशि टोरेंट पॉवर के पास नहीं बल्कि MSEDCL के पास रहती है। यही नहीं, इस जमा राशि पर उपभोक्ताओं को हर साल ब्याज भी दिया जाता है, जो उनके बिजली खातों में समायोजित किया जाता है। हालांकि टोरेंट पावर की ओर से नियमों का हवाला दिया गया है, लेकिन कई उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें यह प्रक्रिया अस्पष्ट और बोझिल लग रही है। सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नेता इस मुद्दे को लेकर जल्द ही कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की मांग कर सकते हैं। बिजली उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे टोरेंट पावर से प्राप्त नोटिस को ध्यान से पढ़ें, और यदि कोई शंका हो तो ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करें। कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर भी अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
रिपोर्टर