
वाराणसी में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में मंदापूर गांव में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनदापुर
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Dec 23, 2018
- 379 views
संवाददाता - मुस्ताक आलम
वाराणसी ।। वाराणसी में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के राजा तला तहसील में पर मंदा पुर ग्राम सभा में बने स्वास्थ्य उप केंद्र में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा चलाए जा रहे पूरे देश में में स्वच्छता अभियान को आइना दिखा रहा है और यहां कूड़े का अंबार लगा हुआ ग्रामीणों की शिकायत है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर न कोई स्वास्थ्य कर्मी आता है ना ही कोई इसकी व्यवस्था ही कर रहा है जब भी इसकी शिकायत प्रशासन के लोगों से किया जाता है तो कहते हैं आज जॉइनिंग हो जाएगी कल जॉइनिंग हो जाएगी जबकि यहां न एन म कार्यरत है जो कभी ठीक से ड्यूटी भी नहीं करती
रिपोर्टर