भिवंडी मनपा स्कूलों का एसएससी परीक्षा में 79.87% परिणाम

छात्रो ने दिखाया दमखम। टॉपर्स ने बढ़ाया शहर का मान


भिवंडी। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडळ द्वारा आयोजित मार्च 2025 की एसएससी परीक्षा में भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका के स्कूलों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 79.87% का शानदार परिणाम दर्ज किया है। कुल 656 विद्यार्थियों में से 524 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं, जिनमें से 85 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है। महानगरपालिका के अंतर्गत 11 माध्यमिक विद्यालय कार्यरत हैं — जिनमें 4 मराठी, 4 उर्दू, 2 तेलुगु और 1 हिंदी माध्यम स्कूल शामिल हैं। यह आंकड़ा बताता है कि स्थानीय शिक्षा प्रणाली लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। तेलुगु माध्यम से कुमार चौटापेल्ली दिव्या श्रीनिवास ने 92.20% अंक प्राप्त कर टॉप किया है। उर्दू माध्यम में कुमारी अन्सारी कुलस्म शफीक ने 78.20% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मराठी माध्यम में कुमारी नुरीन मोहसीन शेख ने 77.20% अंक हासिल कर टॉप किया है।इस उपलब्धि पर भिवंडी मनपा प्रशासन की ओर से छात्रों, शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधन को हार्दिक बधाई दी गई है। प्रशासक व आयुक्त अनमोल सागर, अतिरिक्त आयुक्त  देविदास पवार, विठ्ठल डाके, उप आयुक्त (मुख्यालय) विक्रम दराडे, उप आयुक्त (शिक्षण) बालकृष्ण क्षीरसागर, सहायक आयुक्त (शिक्षण) श्रीमती अनुराधा बावर और प्रभारी प्रशासनाधिकारी स्नेहल पुण्यार्थी ने सभी सफल विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट