
बिहार सेवा संघ की बैठक संपन्न, ज्ञान की देवी माँ शारदे की पूजन की तैयारी हुई शुरू.।
- Hindi Samaachar
- Dec 23, 2018
- 456 views
पालघर.। जिले के औद्योगिक शहर बोईसर प. ओस्तवाल एम्पायर स्थित सिल्वर ऐव्नयू होटल में शुक्रवार की शाम औद्योगिक परिक्षेत्र के तमाम बिहारियों की एक बैठक बिहार सेवा संघ की ओर से की गयीं.। बैठक में संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों समेत काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया.।
बिहार सेवा संघ द्वारा बुलाई गयी आम बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों समेत सदस्यों ने संघ के अध्यक्ष बबन सिंह के उस निर्णय का तालियों के गड़गडाहट के बीच ध्वनि मत से पारित कर दिया जिसमें उन्होंने पूरे हर्षोल्लास एवं बिहार के पारंपरिक तरिके से मां विद्यावर्धनी सरस्वती की पूजा उत्सव मनाने की बात रखी थीं.। उन्होंने कहा था कि बंसतोत्सव(बसंत पंचमी) पर जब बगिया में आम की अमड़ाईया आ जाती है.। एवं शुभ ऋतु बदलने का संकेत कैयल की कूक से मिलती है.। उस समय मां शारदे कि पूजनोत्सव मनाने का बिहार में सदियों से प्राविधान है.।
बिहार सेवा संघ के लोगों एवं उपस्थित बिहारियों को संबोधित करते अध्यक्ष बबन सिंह ने ठेठ लहजे में कहा कि हमने मात-भूमि पर किफी ब़संत देखे है माता की पूजन किये है.। लेकिन अब कर्मभूमि महाराष्ट्र की पावन धरा पर भी संगीत की देवी ज्ञान की भंडार माता सरस्वती की ओज से पुलकित महिमामंडित करते हुए नव बसंत की प्राचीन परपंरा को पुर्नजीवित करते हुए इस संज्ञान से दुर होती पीढी को सीखें भी देनी है.। जिससें माटी की खुश्बू एवं अपनापन ओर अटुट बंध सके.।
बिहार के माटी के उत्पन्न महान बिभूतियों का जिक्र करते हुए लोगों से बिहार को लांक्षन नही होने देने की प्रण लेने की बात दुहराते संघ के अध्यक्ष बबन सिंह ने सभी से मददगार बनने एवं समाज को शक्ति के अनुसार सहयोग करते हुए महाराष्ट्र की कर्मभूमि की सही तरह से ईज्जत देने की बात की.।
इस अवसर पर शशिभूषण सिंह, विरेन्द्र यादव,राजेश वर्मा, रोहित सिंह,सुमित सिंह, कैलाश कुमार, अजय, रविंद्र ,धर्मेंद्र कुमार ने भी बिहार की बात रखी तथा सरस्वती पूजन संपन्न कराने में सभी को एकजुटता लाने की बात की.।
रिपोर्टर