
पेट्रोल पंप पर खड़ी मिनी बस में आग, बड़ा हादसा टला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 17, 2025
- 159 views
भिवंडी । भिवंडी के हाईवे पर स्थित दिवा गांव के इंडियन पेट्रोल पंप पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पंप पर खड़ी एक मिनी बस में अचानक आग लग गई। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है, जब पेट्रोल पंप पर सामान्य रूप से ईंधन वितरण का कार्य चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिनी बस पेट्रोल पंप के एक कोने में पार्क की गई थी, जब उसमें अचानक धुंआ उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते बस ने आग पकड़ ली, जिससे वहां भगदड़ मच गई। पंप कर्मचारियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए भिवंडी महानगरपालिका की अग्निशमन सेवा को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक पूरी मिनी बस जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे एक बड़े हादसे को टाल दिया गया। हालांकि, इस घटना ने पेट्रोल पंप की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया गया होता, तो स्थिति भयावह हो सकती थी—क्योंकि पेट्रोल पंप जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की आग बेहद खतरनाक साबित हो सकती थी। घटना की जानकारी मिलते ही नारपोली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस द्वारा शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी कारण की भी जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद संबंधित प्रशासन से पेट्रोल पंपों की सुरक्षा जांच सख्ती से करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
रिपोर्टर